Chandauli News:एसडीएम दिव्या ओझा ने नाव से पहुंचाई राहत, बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए ढ़ाई हजार से अधिक फूड पैकेट,दर्जनों गांवों में राहत सामग्री पहुंचाई, अधिकारी टीम के साथ लगातार निगरानी, स्वास्थ्य व

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

पीडीडीयू नगर/बबुरी।लगातार हो रही बारिश और उफनाई नदियों के कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। हालात का जायजा लेने और प्रभावित लोगों तक तुरंत मदद पहुंचाने के लिए एसडीएम दिव्या ओझा ने सोमवार को नाव पर सवार होकर विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने प्रभावित लोगों को ढ़ाई हजार से अधिक लंच पैकेट, नाश्ता, रात्रि भोजन पैकेट और फल वितरित किए।

एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि प्रशासन का लक्ष्य है कि बाढ़ प्रभावित किसी भी परिवार को भूखा न रहना पड़े। टीम लगातार राहत कार्यों पर नजर रख रही है और जरूरतमंदों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है।राहत सामग्री वितरण का कार्य दुदे, नगई, नवाबपुर, जगदीशपुर, धरौली, भटपुरवा, केवटी, कुरई, नवाबपुर, भोपटपुर हटिया, जलखोर कला सहित कई गांवों में किया गया। नाव से पहुंचकर अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि दूरदराज के क्षेत्रों में भी किसी जरूरतमंद तक मदद पहुंच सके।एसडीएम दिव्या ओझा के साथ सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक कर्मचारी भी मौजूद रहे। पूरी टीम ने न केवल राहत सामग्री वितरण किया बल्कि प्रभावित इलाकों में सुरक्षा इंतजामों और प्रशासनिक व्यवस्था की भी गहन समीक्षा की।

बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित गांवों में प्रशासन द्वारा आधा दर्जन बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं, जहां लगभग 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है। इन राहत शिविरों में पीने का साफ पानी, पौष्टिक भोजन, दवाइयां और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी लगातार सक्रिय हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्यकर्मी दवाइयों और आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का वितरण कर रहे हैं, जिससे बीमारियों के खतरे को कम किया जा सके और लोगों को समय पर उपचार मिल सके।प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर बने रहें। साथ ही जलस्तर की नियमित निगरानी की जा रही है और स्थिति गंभीर होने पर अतिरिक्त राहत व बचाव टीमें भी तैनात की जाएंगी।ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना है कि समय पर मिली सहायता से उन्हें काफी राहत मिली है और संकट की घड़ी में प्रशासन उनके साथ खड़ा दिख रहा है।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और अन्य आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है। वहीं, राजस्व विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर नुकसान का आकलन कर रही हैं ताकि प्रभावित परिवारों को समय पर मुआवजा और अन्य सहायता दी जा सके।

*कोट*
हमारी पूरी टीम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डटी हुई है। जरूरतमंद लोगों को भोजन, राहत सामग्री और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि किसी भी गांव का कोई भी व्यक्ति बिना मदद के न रह जाए।
*दिव्या ओझा एसडीएम सदर चंदौली*