Chandauli News:बाढ़ग्रस्त इलाकों का रात में निरीक्षण, राहत कार्य तेज करने के निर्देश डीएम,एसपी,और एसडीएम ने हालात का लिया जायजा

राहत चौकियों को सक्रिय रखने और पीड़ितों को हर संभव मदद देने के निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/बबुरी।जनपद के बाढ़ग्रस्त इलाकों में रविवार देर रात डीएम चंद्र मोहन गर्ग, एसपी आदित्य लांग्हे और एसडीएम दिव्या ओझा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों की टीम ने विभिन्न इलाकों में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत व बचाव कार्यों की गति का आकलन किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सभी बाढ़ चौकियों और राहत शिविरों को 24 घंटे सक्रिय रखा गया है। किसी भी प्रभावित परिवार को भोजन, पानी, दवाइयों और सुरक्षित आश्रय की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही स्थिति सामान्य होने की संभावना है।एसपी आदित्य लांग्हे ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि राहत कार्यों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस बल लगातार गश्त कर रहा है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था या भीड़भाड़ की स्थिति न बनने पाए।वहीं, एसडीएम दिव्या ओझा ने राहत शिविरों का निरीक्षण करते हुए कहा कि विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन की टीमें लगातार उनकी जरूरतों का ख्याल रख रही हैं।

अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ है और हर संभव मदद समय पर उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, राहत कार्यों में जुटी टीमों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश भी दिए गए।रात में किए गए इस निरीक्षण में प्रशासनिक और पुलिस टीम के अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।