पूर्व बीडीसी की बुजुर्ग माता का निधन

ऊंचाहार,रायबरेली।विकास खंड क्षेत्र के निरंजनपुर मजरे खुर्रमपुर निवासी पूर्व बीडीसी भरोसे की बुजुर्ग माता का बीती रात निधन हो गया।निधन की खबर से बीडीसी के घर क्षेत्रवासियों का आना जाना लगा रहा है।बताते चले कि पूर्व बीडीसी की माता ग्रामीणों के साथ आस पास के गांव में हर सुख दुख में लोगों के साथ खड़ी रहती थी।बीती रात रविवार को बुजुर्ग का निधन हो गया।जैसे ही लोगों को पूर्व बीडीसी की माता सुरजा के निधन की खबर लगी,खबर सुनते ही लोग घर तक पहुंचे।वही सोमवार को गोकर्ण घाट के गोला घाट पर अंतिम संस्कार हुआ।इस दरम्यान ग्रामीणों के साथ साथ खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ल उर्फ बाबा,राजकुमार चौरसिया,लंबू वर्मा,राज कुमार वर्मा,राधे वर्मा, मनीरामपुर सहित अन्य क्षेत्र वासियों का तांता लगा रहा है।