हरदोई के टोडरपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में लापरवाही, BDO की रिपोर्ट पर सचिव व प्रधान पर मुकदमा दर्ज, CDO की सख्ती के बाद लाखों के गबन में हुई कार्रवाई

हरदोई। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत टोडरपुर में सचिव और प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी कौशलेन्द्र राजपूत और ग्राम प्रधान श्यामबाबू त्रिवेदी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार पंचायत सचिवालय संचालन, पंचायत लर्निंग सेंटर (पीएलसी) की स्थापना, अंत्येष्टि स्थल और आरआरसी निर्माण कार्य की निगरानी की जा रही थी। लेकिन ग्राम पंचायत टोडरपुर में इन कार्यों में धनराशि आहरित होने के बावजूद काम अधूरा या बंद पाया गया।
औचक निरीक्षण में बीडीओ अरविंद कुमार और सहायक विकास अधिकारी पंचायत ध्रुव कुमार पांडेय ने पाया कि आरआरसी निर्माण नींव से ऊपर ही रुका हुआ है और एक माह से कार्य पूरी तरह बंद है। अंत्येष्टि स्थल का चयन हुए छह माह से अधिक बीत गए, धनराशि स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन काम शुरू तक नहीं हुआ। वहीं पंचायत लर्निंग सेंटर में लगभग 90 प्रतिशत धनराशि खर्च दिखा दी गई, लेकिन फर्नीचर, फॉल्स सीलिंग, बिजली व्यवस्था, स्मार्ट टीवी, डेस्कटॉप और अन्य जरूरी सामान अब तक नहीं खरीदे गए।
इसके अलावा पंचायत भवन परिसर में भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव मिला। पानी भराव, जर्जर दीवार और कंप्यूटर, फर्नीचर, शौचालय व पेयजल जैसी व्यवस्थाएँ उपलब्ध नहीं पाई गईं। ग्रामीणों ने संबंधित से कई बार कहने के बावजूद सचिवालय से लाभ न मिलने की उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की। जिसमें बीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीडीओ ने सख्ती की। उसके बाद मामले में कार्रवाई हुई है, जोकि अधीनस्थ अधिकारियों की लापरवाही भी प्रदर्शित करती है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ ध्रुव कुमार पांडेय ने सचिव व प्रधान के खिलाफ लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और विकास कार्यों में अनियमितता के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।