हरदोई मेला महोत्सव के ग्यारहवें सीजन की तैयारियां तेज, सांस्कृतिक से खेलकूद तक होगा जश्न, 7 सितंबर से ऑडिशन की शुरुआत

हरदोई। बहुप्रतीक्षित हरदोई मेला महोत्सव के ग्यारहवें संस्करण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिए आयोजक गण सक्रिय हैं। मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता ने बताया कि मेला महोत्सव का आयोजन नवंबर-दिसंबर माह में प्रस्तावित है, जिसके लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।
करीब एक माह तक चलने वाले इस मेले में खेलकूद, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों की भरमार होगी। खेल प्रतियोगिताओं में दौड़, लांग जम्प, कबड्डी, रस्साकस्सी, शॉट पुट और बैडमिंटन शामिल हैं। वहीं, बच्चों व शिक्षकों के लिए एक शाम बेसिक शिक्षा के नाम से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा ड्राइंग, पेंटिंग, फेस पेंटिंग, कुकिंग, क्राफ्ट, कार्ड मेकिंग, स्केचिंग, सुलेख, भाषण, वाद-विवाद और स्वरचित कविता पाठ जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। नृत्य व गायन प्रतियोगिता, मिस्टर हरदोई और मिस हरदोई प्रतियोगिता में प्रतिभागी जलवे बिखेरेंगे। साथ ही किड्स रैम्प शो और हरदोई टैलेंट शो में बच्चे व युवा मंच पर हुनर दिखाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कवि सम्मेलन, म्यूजिकल बैंड शो और सेलिब्रिटी नाइट शामिल होंगी। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों से किसी प्रकार की भागीदारी फीस नहीं ली जाएगी, यह परंपरा इस बार भी जारी रहेगी। समापन अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण होगा।
प्रेसवार्ता में कुलदीप द्विवेदी, अजीत शुक्ल, आयुषी रस्तोगी, मणिका गुप्ता, करुणा शंकर, रज्जन सिंह, अनुज सिंह, शिवाय श्रीवास्तव, गुलशन कुमार, नवल किशोर, खुशबू टंडन, विपिन मिश्रा, शरद कश्यप, अतिशय पांडेय, शिवा सक्सेना और विशेष कश्यप मौजूद रहे।
गायन व नृत्य प्रतियोगिता का पहला ऑडिशन 7 सितंबर को सुबह 11 बजे श्रीशचंद्र बारात घर में आयोजित किया जाएगा।