जगनेर:सोमवार को ग्वाल बाबा मंदिर पर झंडा चढ़ाएंगे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त पौनिया 

जगनेर-भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया सोमवार को ग्वाल बाबा के दर्शन करने आ रहे हे।भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ.लवलेश कुमार ने बताया कि प्रशांत पौनिया जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जगनेर पहुंचकर वाल्मीक चौक पर महर्षि वाल्मीक जी की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे। उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ ग्वाल बाबा मंदिर पर झंडा चढ़ा कर दर्शन करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को दुर्गा वाटिका में शाम 4 बजे एकत्रित होना है।