अपना घर सेवा समिति का खेरागढ़ में विशाल रक्तदान शिविर, 151 यूनिट रक्त संग्रह

खेरागढ़।कस्बे में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ द्वारा अग्रवाल भवन खेरागढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी खेरागढ़ ऋषि राव एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ?गुडडू? और अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल ने फीता काटकर व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया।

शिविर का उद्घाटन के पश्चात चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने इस रक्तदान शिविर के लिए अपना घर सेवा समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, सभी लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

मुख्य अतिथि-पूर्व विधायक महेश गोयल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। इस तरह की पहल से समाज में जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।

शिविर में कुल 151 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और उपहार देकर एवं पटुका से सम्मानित किया गया। साथ ही रक्तवीरों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और युवा उपस्थित रहे। समिति के ब्लड प्रबंधक प्रभात मंगल ने 32वीं वार रक्तदान और प्रमोद मित्तल ने 22वीं बार रक्तदान किया। समिति पदाधिकारियों रमबो लाल गोयल,कृष्ण कुमार पंसारी,गिर्राज किशोर सिंघल, देवेंद्र मित्तल, मिठ्ठन लाल गर्ग, मनीष गर्ग,रितेश मित्तल,सुनील गर्ग,विजय गर्ग,देवेन्द्र सिंघल,सचिन गोयल,उमाशंकर गोयल,तरुण मंगल ने रक्तदान को सबसे बड़ा महादान बताते हुए इसे मानवता की सेवा का सर्वोत्तम कार्य बताया। कार्यक्रम के शिविर संयोजक श्री भगवान मित्तल और केशव गोयल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम में अपना घर सेवा समिति खैरागढ़ की महिला एवं पुरुष इकाई के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन संजय बंसल ने किया।