न्यू सेंट स्टीफन स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया

आगरा।आंवलखेड़ा स्थित न्यू सेंट स्टीफन स्कूल यूनिट-3 में संस्कार भारती की ओर से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाल गोपाल साज-सज्जा एवं आकर्षक वेशभूषा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 0 से 2, 2 से 4, 4 से 6 एवं 6 से 8 वर्ष आयु वर्ग के चार ग्रुपों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

आकर्षक बाल गोपालों को संस्कार भारती की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान संस्कार भारती से राजकुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय प्रबंधक सहित समस्त अध्यापक स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।