पीलीभीत में अधिकारियों और व्यापारियों के बीच हुआ खुल कर संवाद,

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में अधिकारियों और व्यापारियों के बीच हुआ खुल कर संवाद।

पीलीभीत उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल के ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी की पहल पर आज, ज़िले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के प्रतिष्ठान उसके पश्चात नौगवाँ पकड़िया में आरटी सी ट्रान्पोर्ट पर पहुँच कर व्यपारियों से विस्तार से चर्चा की जिसमे पीलीभीत शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक, अतिक्रमण और यातायात अव्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों और शहर के प्रमुख व्यापारीयों के बीच एक खुला और सार्थक संवाद हुआ, जिसका उद्देश्य इस समस्या का स्थायी समाधान खोजना था। यह बैठक इस बात का संकेत है कि प्रशासन अब केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि बातचीत के माध्यम से समाधान निकालने पर जोर दे रहा है।

अतिक्रमण एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। सड़कों पर वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए जगह कम होती जा रही है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है। दुकानों के बाहर फुटपाथों पर फैला सामान और अवैध स्टॉल यातायात को बाधित करते हैं, जिससे न केवल आम नागरिकों को परेशानी होती है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। व्यापारी भी इस अव्यवस्था से प्रभावित होते हैं, क्योंकि ग्राहकों को उनकी दुकानों तक पहुँचने में कठिनाई होती है
बैठक की शुरुआत अधिकारियों द्वारा शहर की वर्तमान स्थिति पर एक विस्तृत प्रस्तुति के साथ हुई। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज और सर्वेक्षण डेटा के माध्यम से दिखाया कि कैसे अतिक्रमण यातायात की गति को धीमा कर रहा है और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी भी व्यापारी को नुकसान पहुँचाना नहीं है, बल्कि एक ऐसा रास्ता निकालना है जिससे व्यापार भी सुचारू रूप से चले और शहर की व्यवस्था भी बनी रहे।
इसके जवाब में, व्यापारियों ने अपनी चिंताओं को सामने रखा। उन्होंने कहा कि कई बार अतिक्रमण सिर्फ उनकी दुकानों के बाहर फैले सामान से नहीं, बल्कि अधिकारियों की गाड़ियों से भी होता है,जो अक्सर बीच सड़क पर खड़ी हो जाती है जिन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं होता। कुछ व्यापारियों ने पार्किंग की अपर्याप्त सुविधा को भी एक बड़ी वजह बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशासन को पार्किंग के लिए वैकल्पिक स्थानों की पहचान करनी चाहिए।
लंबी चर्चा के बाद, दोनों पक्षों के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी। अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि नगर में जल्द ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जगह तलाशी जाएगी जहाँ ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट किया जाएगा जिला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा व्यापार मंडल अतिक्रमण के हॉटस्पॉट की पहचान करेगा और उनके लिए प्रशासन को समाधान सुझाएगा
व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने की बात कही और इसके लिए कुछ समय मांगा।
प्रशासन ने अवैध फेरीवालों और ठेलेवालों के लिए एक वैकल्पिक वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव दिया, ताकि उनकी आजीविका पर भी असर न पड़े और यातायात भी बाधित न हो।
नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक ने शहर में खाली पड़ी सरकारी जगहों को अस्थायी पार्किंग स्थल के रूप में इस्तेमाल करने की संभावना पर भी विचार करने पर ज़ोर दिया
बैठक का समापन सकारात्मक नोट पर हुआ। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने कहा, "आज की बैठक सिर्फ एक शुरुआत है। हमारा लक्ष्य एक ऐसा मॉडल स्थापित करना है जहाँ हम सब मिलकर काम करें, समस्याओं का हल निकालें और पीलीभीत को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाएँ।" व्यापार मंडल ज़िला अध्यक्ष ने भी प्रशासन के इस सहयोगात्मक रवैये की सराहना की और कहा कि वे इस पहल का पूरा समर्थन करेंगे। यह देखना होगा कि इस संवाद का परिणाम कितना प्रभावी होता है, लेकिन यह स्पष्ट है कि पीलीभीत में बदलाव की दिशा में एक नया अध्याय शुरू हो गया है।

बैठक में सीओ सिटी ,एआरटीओ,इंस्पेक्टर कोतवाली ,इंस्पेक्टर सुनगडी,टीएसआई,नगर पालिका व विधुत विभाग के अधिकारियों के अलावा ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी,प्रकाशवीर ,राजेश अग्रवाल ,पंकज अग्रवाल ,शैली शर्मा ,रणवीर पाठक,राशिद अंसारी ,सुनील वर्मा कंचन सक्सेना ,शोभनीय सिंह ,आशीष लोधी ,गौतम गुहा,ममनून,मुस्तकीम मलिक ,साजिद ख़ान ,राम स्वरूप मौर्य शबाज़ ख़ान ,अजय सूरी ,हर्ष आनंद,ललित अग्नानी,साहिल अग्नानी ऋषि कन्नौजिया सैफ अंसारी ,मोहसिन शम्सी ,शबाज़ शम्सी ,राजू साहनी पकड़िया नौगवाँ अध्यक्ष संदीप सक्सेना,इरशाद ख़ान ,सुमित सक्सेना ,क़दीर अंसारी ,ज़ीशान ,पराग मिश्रा,रूपलाल शर्मा,सतीश सक्सेना,शनवर हुसैन,हर्ष मिश्रा,बब्बू,हबीब उस्मानी,उवैश खान,मो0मियां,मुरसलीन,आशिफ,कदीर अंसारी,नाज़िम,जीशान,अनिल कुमार,सुरेंद्र सक्सेना,रेहान खान,मो0 अज़ीम,खुर्शीद अहमद,फैजान खान,मो0 मोहसिन,रजा हसन,जिला मंत्री सुनील वर्मा जी,रूपलाल शर्मा,विक्की,इस्लाम,गुलफाम हसन,अन्ना ,सहित हज़ारो व्यापारी उपस्थित रहे