पीलीभीत में दलित सफाई कर्मी के साथ निसरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पति ने अपने भतीजे तथा अन्य दो साथियों के साथ की मारपीट । जाति सूचक शब्दों के साथ दी गालियां। पीड़ित सफाई कर्मी ने शिकायत

राजेश गुप्ता पीलीभीत।


पीलीभीत में दलित सफाई कर्मी के साथ निसरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पति ने अपने भतीजे तथा अन्य दो साथियों के साथ की मारपीट ।
जाति सूचक शब्दों के साथ दी गालियां।

पीड़ित सफाई कर्मी ने शिकायत पत्र देकर की पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की ।

पीलीभीत जनपद में विकासखंड अमरिया में ग्राम पंचायत निसरा के ग्राम प्रधान पति मोहम्मद इस्लाम,उसका भतीजा तनवीर तथा अन्य दो लोगों का पर दलित सफाईकर्मी राजेंद्र पाल वाल्मीकि के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज कर मारपीट का आरोप लगा है।संगठन के पदाधिकारीयों के साथ पीड़ित सफाई कर्मी राजेंद्र पाल के द्वारा पूरे मामले की शिकायत थाना जहानाबाद पुलिस से करते हुए आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
पुलिस को दिए शिकायत पत्र में पीड़ित सफाई कर्मी राजेंद्र पाल के द्वारा बताया गया है पीड़ित राजेंद्र पाल वाल्मीकि सफाई कर्मचारी के पद पर ग्राम पंचायत निसरा विकासखंड व तहसील अमरिया थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत में कार्यरत है।पीड़ित प्रतिदिन अपनी तैनाती के समय में गांव में ससमय गांव में पहुंचकर साफ सफाई का कार्य करता है।दिनांक 25 अगस्त 2025 को पीड़ित द्वारा गांव में नालियों तथा अन्य जगहों पर साफ सफाई चल रहा था इसी बीच गांव के प्रधान पति मोहम्मद इस्लाम अपने भतीजे तथा दो अन्य लोगों के साथ आए और कहा कि यह सफाई का कार्य बंद कर और गांव में इंटरलॉकिंग की गई है उसका मलवा और टूटी हुई स्लैब पड़ी हुई है ठेली से फेकने चल।पीड़ित जब मलवा देखने गया तो मालवे में गाय ब भैंस की हड्डियां पड़ी हुई थी, पीड़ित ने कहा कि मैं हिंदू हूं और यह हड्डियां मैं नहीं उठाऊंगा। आपका यह इंटरलॉकिंग कॉलेज ग्राम निधि से हुआ है इसके लिए आप अपने मजदूरों से उठवाओ।इतना सुनते ही ग्राम प्रधान पति भड़क गए और उन्होंने अपने भतीजे तनवीर तथा अन्य दो लोगों के साथ मुझे गंदी-गंदी जाति सूचक गालियों देते हुए मेरे साथ मारपीट की।पीड़ित अपने अधिकारियों तथा संगठन के पदाधिकारी को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी को संगठन के पदाधिकारिओं के साथ थाना जहानाबाद पहुंचकर पीड़ित राजेंद्र पाल ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस घटना से सफाई कर्मचारियों में रोस व्याप्त है।शिकायत पत्र मिलने पर थाना जहानाबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।