पीलीभीत में रुपए डबल करने का लालच देकर लाखों की ठगी। रुपए दुगना करने के चक्कर में ढाई लाख गवाए। ठगी का एहसास होने पर पुलिस से की गई शिकायत, ठग पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग। ठग को हि

राजेश गुप्ता पीलीभीत


पीलीभीत में रुपए डबल करने का लालच देकर लाखों की ठगी।

रुपए दुगना करने के चक्कर में ढाई लाख गवाए।
ठगी का एहसास होने पर पुलिस से की गई शिकायत,
ठग पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग।
ठग को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बगवा के रहने वाले एक व्यक्ति से ठग द्वारा रुपए दुगना करने का लालच देकर ढाई लाख रुपए ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने लिखित रूप से पुलिस से शिकायत कर ठग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बगवा के रहने वाले फूलचंद पुत्र रामचंद्र लाल ने मीडिया को बताया है थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम नवादा कंजा का रहने वाला त्रिलोकी नाथ पुत्र कोमिल प्रसाद ने रुपए दुगना करने का लालच दिया जिसके चलते पहले तो त्रिलोकी नाथ ने पूजा के नाम पर बीस हजार रुपए लिए और बाद में रुपए दुगना करने के नाम पर दो लाख तीस हजार और लिए और दो शीशों के बीच में सारे रुपए रखकर कहा की 2 दिन बाद यह रुपए डबल हो जाएंगे,तुम यह 24 घंटे तक मत खोलना।मैं खुद आकर इसे खोलूंगा।इस दौरान त्रिलोकी नाथ के साथ दो अन्य अज्ञात युवक भी थे।दो दिन तक इंतजार करने के बाद जब त्रिलोकी नाथ नहीं आया तब पीड़ित फूलचंद त्रिलोकी नाथ के द्वारा दिया गया सीशा को लेकर त्रिलोकी नाथ के घर गया और उसके सामने ही शीशे को खोला तो उसमें ढाई लाख रूपयों की जगह पर रंगीन कागज निकले।यह देखकर फूलचंद अपने होश खो बैठे।उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
उन्होंने थाना जहानाबाद पुलिस से लिखित रूप से शिकायत पत्र देकर ठग त्रिलोकी नाथ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत पत्र मिलते ही थाना जहानाबाद पुलिस ने ठग त्रिलोकी नाथ को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाल जहानाबाद प्रदीप बिश्नोई ने बताया है शिकायत पत्र मिला है जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।