कार और आटो की टक्कर में 5 की हुई मौत।

पीलीभीत में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें फॉर्च्यूनर कार और एक ऑटो की जोरदार टक्कर से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई।जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिसेन गांव के पैट्रोलपंप के पास हरिद्वार नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। पीलीभीत शहर से अमरिया कस्बे की ओर आ रहे ऑटो और अमरिया की ओर से पीलीभीत आ रही फॉर्च्यूनर कार की जोरदार टक्कर हुई। फॉर्च्यूनर की स्पीड काफी तेज थी। टेंपो के सामने आने पर फॉर्च्यूनर का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों की सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बहुत तेज आवाज आई थी। टेंपो तो पलटते हुए खाई में जाकर गिर गया। घटना के बाद फॉर्च्यूनर के सभी एयरबैग खुल गए। उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और कार सवार सभी लोग कार को छोड़कर मौके से भाग गए। घटना के समय टेंपो में ड्राइवर समेत 10 लोग सवार थे।स्थानीय लोगों ने टेंपो से शवों और घायलों को खींचकर बाहर निकाला।