जिले भर में पुलिस ने किया संडे ऑन साईकिल कार्यक्रम आयोजित

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश देते हुये जिले भर में आज पुलिस प्रशासन द्वारा संडे ऑन साईकिल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस जवानों के साथ आमजन ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

इसी के तहत श्रीकरणपुर पुलिस की और से नेहरू पार्क में संडे ऑन साईकिल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलिस ने आमजन को फिटनेस और स्वास्थ्य का संदेश दिया। थाना अधिकारी रामप्रताप वर्मा के नेतृत्व में पार्क से साईकिल यात्रा आयोजित की जो अग्रसेन पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। साईकिल रैली में नागरिकों को फिटनेस और सक्रिय जीवन शैली का संदेश दिया।
कार्यक्रम में थाना अधिकारी ने स्वस्थ रहने के साथ नशेड़ियों को नसीहत दी वहीं साइबर क्राइम व सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी सचेत किया। साइबर प्रभारी कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने साइबर क्राइम से सचेत रहने के लिए आवश्यक जानकारी दी। वहीं नशे को लेकर सही राम ने आमजन को शपथ दिलाई |ब्रह्मकुमारी बहनों ने अध्यात्म से सुखी रहने का संदेश दिया तथा साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में तहसीलदार डॉ. गिरधारी सिंह, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष विनय तनेजा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र भादू, समाजसेवी नरेश मित्तल, रिंकू बवेजा, सूर्यप्रकाश व सोनू भठेजा सहित बड़ी संख्या में नागरिक विद्यार्थी व पुलिस के जवान शामिल रहे।