जिले भर में SP के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे शराब ठेकेदार, SHO की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल

खबर श्रीगंगानगर से है यहां पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के सख्त आदेशों के बावजूद जिले भर में शराब की दुकानें तय समय से पहले खुल रही है। यह सीधे तौर पर एसपी के निर्देशों का उल्लंघन है।

अभी बीते दिन ही एसपी अमृता दुहन ने सभी थानाध्यक्षों (SHO) को शराब की दुकानें निर्धारित समय पर ही खुलें ऐसे सख्त आदेश दिए थे।

इसके बावजूद केसरीसिंहपुर समेत पूरे जिले में शराब ठेके सुबह 7 बजे से पहले और रात 8 बजे के बाद भी खुले देखे जा रहे है।

एसपी के निर्देशों के बाबजूद शराब ठेकेदारों ने इन आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई हैं।

इस घटनाक्रम में जिले भर के एसएचओ की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि वे इन उल्लंघनों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे है।

इस खबर में आम जनता के मन में सवाल उठ रहे है कि क्या जिले में पुलिस प्रशासन का डर खत्म हो चुका है?, क्या एसएचओ और शराब माफियाओं को किसी कार्रवाई का कोई डर नहीं है?क्या एसपी के सख्त आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रहेंगे?

अब देखना यह होगा कि 'लेडी सिंघम' के नाम से विख्यात एसपी डॉ. अमृता दुहन अपने निर्देशों का पालन कराने के लिए क्या कदम उठाती हैं और इन उल्लंघनों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती हैं?