सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष आयोजन, कालिका पेट्रोलिंग यूनिट व एंटी रोमियो स्क्वॉड की पहल

खबर श्रीगंगानगर से है यहां महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में महिला थाना जिला श्रीगंगानगर पुलिस निरीक्षक एवं सुपरविजन अधिकारी सुमन जयपाल के निर्देशन में तथा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड प्रभारी अधिकारी सुखदेव सिंह की अगुवाई में एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापकगण व छात्राएँ मौजूद रहीं। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को सुरक्षा उपायों, हेल्पलाइन नंबरों तथा मोबाइल एप्स की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

*मुख्य जानकारियाँ*....

राजकोप सिटिजन एप के Need Help विकल्प की जानकारी दी गई।

112 (आपातकालीन नंबर), 1090 (महिला हेल्पलाइन), नजर एप, पैनिक बटन तथा 1930 (साइबर धोखाधड़ी हेल्पलाइन) का महत्व समझाया गया।

साइबर क्राइम, छेड़छाड़, असामाजिक तत्वों व मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघन पर की जाने वाली कार्यवाहियों से छात्राओं को अवगत कराया गया।

*साइबर अपराध पर सतर्कता का आह्वान*...

अधिकारियों ने कहा कि इंटरनेट का दुरुपयोग करने वाले अपराधियों से निपटने के लिए छात्राओं को सतर्क व जागरूक रहना होगा।

उन्होंने बताया कि 1930 हेल्पलाइन पर त्वरित शिकायत दर्ज कराने से साइबर फ्रॉड को रोका जा सकता है।

*असमाजिक तत्वों पर सख्ती*....

प्रभारी अधिकारी ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि एंटी रोमियो स्क्वॉड और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट लगातार मैदान में सक्रिय हैं। छेड़छाड़, फब्तियाँ कसने या अन्य असामाजिक गतिविधियों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान और जुर्माने की कार्यवाही को भी सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने का अहम कदम बताया।

*सरदार पटेल से प्रेरणा*....

सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए जो योगदान दिया, वही आज पुलिस बल के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर यह संकल्प भी लिया गया कि जिस प्रकार लौह पुरुष ने देश को संगठित किया, उसी प्रकार पुलिस और समाज मिलकर महिलाओं की सुरक्षा को सशक्त बनाएँगे।

*छात्राओं का उत्साह*....

सेमिनार के दौरान छात्राओं ने सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे जिनका अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया।

सुमन जयपाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। किसी भी परेशानी में बिना झिझक पुलिस से संपर्क करें और हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।

*समापन संदेश*....

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी अधिकारी सुखदेव सिंह ने सभी छात्राओं से अपील की कि वे न सिर्फ खुद जागरूक रहें बल्कि अपने आस-पास की सहेलियों और समाज की अन्य महिलाओं को भी सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा करें।

उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय तत्पर है। हमें सिर्फ आपकी जागरूकता और विश्वास की आवश्यकता है।