ईमानदारी और सजगता की मिसाल : बिर्रा पुलिस ने ढाबा मालिक की मदद से लौटाया गुम हुआ 1 लाख रुपए

जांजगीर-चांपा। थाना बिर्रा पुलिस ने आज एक सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए 1 लाख रुपए उसके असली मालिक तक सकुशल पहुँचाया। यह घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलादेही दादू ढाबा की है।

जानकारी के अनुसार ध्रुव कुमार अग्रवाल पिता सुभाष अग्रवाल निवासी जैजैपुर अपने सफर के दौरान ढाबे पर रुके थे। इस दौरान उन्होंने गलती से अपने बैग में रखे 1 लाख रुपए ढाबे में ही भूल गए। ढाबा मालिक भूपेंद्र साहू को जब यह बैग मिला तो उन्होंने बिना देर किए उसे थाना बिर्रा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बिर्रा पुलिस ने बैग की जांच की और मालिक की पहचान कर ध्रुव कुमार अग्रवाल को 1 लाख रुपए सुरक्षित लौटा दिए।

पुलिस व ढाबा मालिक की ईमानदारी पर ग्रामीणों की सराहना

इस ईमानदार और त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने बिर्रा पुलिस और ढाबा मालिक भूपेंद्र साहू की जमकर प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि ऐसे उदाहरण समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करते हैं।

👉 पुलिस का संदेश:

थाना बिर्रा पुलिस ने कहा कि यह कार्यवाही जनता और पुलिस के बीच विश्वास की कड़ी को और मजबूत करती है। आमजन को भी चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में मिले गुमशुदा सामान या धनराशि को तत्काल पुलिस को सौंपें।

CitiUpdate के लिएसमीर खूंटे की रिपोर्ट