सावधान - छत्तीसगढ़ पुलिस को तलाश है इस आरोपी की, कही भी नजर आने पर तत्काल नजदीकी थाने में सूचना दे

⚠️ सावधान ? छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, फरार कैदी की तलाश जारी ⚠️

रायपुर। राजधानी रायपुर सेंट्रल जेल से गुरुवार दोपहर एक कैदी के फरार होनेका मामला सामने आया है। फरार कैदी का नाम चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटूहै, जो उत्तर प्रदेश के मथुराका रहने वाला है। वह NDPS एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड सायकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट)के तहत 15 साल का कठोर कारावासकाट रहा था।

पुलिस और जेल प्रशासन ने फरारी के तुरंत बाद कैदी की तस्वीर सार्वजनिककर दी है और आसपास के इलाकों में पोस्टर व अलर्टजारी कर दिए गए हैं। आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू कहीं भी दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइनको सूचना दें।

🔎 फरारी की घटना कैसे हुई?

जेल प्रशासन की ओर से गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे पांच कैदियों को काम के लिए जेल परिसर से बाहरभेजा गया था। इन्हीं में चंद्रवीर उर्फ पिंटूभी शामिल था। इसी दौरान उसने जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरारहो गया।

👮 पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करीके मामले में दोषी है और समाज के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। इसलिए उसकी तलाश में विशेष टीमों को लगाया गया है।

➡️ सभी नागरिक सतर्क रहें और सहयोग करें।

➡️ किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

CitiUpdate के लिए ? समीर खूंटे की रिपोर्ट