बिर्रा में अवैध रूप से चल रहे दो क्लिनिक सील, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। बिर्रा क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रहे दो क्लिनिकों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। आयुष क्लिनिक और श्रीराम क्लिनिक को तहसीलदार, बीएमओ और औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने गुरुवार को सील कर दिया। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और बिना अनुमति क्लिनिक संचालित करने वालों में खौफ का माहौल है।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

बिर्रा क्षेत्र से लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि कुछ निजी लोग बिना वैध अनुमति और पंजीयन के इलाज का धंधा कर रहे हैं। यह जानकारी जैसे ही प्रशासन तक पहुंची, तत्काल जांच दल गठित किया गया। बम्हनीडीह तहसीलदार अविनाश चौहान, बीएमओ अजम्बर सिंह और औषधि निरीक्षक मौके पर पहुंचे और दोनों क्लिनिक की गहन जांच की।

वैध दस्तावेज पेश करने में नाकाम

जांच के दौरान क्लिनिक संचालकों से वैध अनुमति पत्र, पंजीयन और आवश्यक चिकित्सकीय दस्तावेज मांगे गए। लेकिन क्लिनिक संचालक कोई भी मान्य दस्तावेज प्रस्तुत करने में नाकाम रहे। नियमों का उल्लंघन और मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़ स्पष्ट होने पर दोनों क्लिनिकों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।

अवैध इलाज पर सख्ती का संदेश

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि अवैध रूप से इलाज करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति या पंजीयन के क्लिनिक खोलना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि यह मरीजों की जान को खतरे में डालने जैसा गंभीर अपराध है।

ग्रामीणों में राहत, संचालकों में दहशत

कार्रवाई की खबर फैलते ही गांव व आसपास के क्षेत्रों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। ग्रामीणों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे अवैध क्लिनिक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। वहीं, अन्य अनधिकृत क्लिनिक संचालकों में भय और सतर्कता का माहौल है।

🔎 स्पष्ट संदेश:

प्रशासन ने साफ किया है कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना वैध अनुमति के क्लिनिक चलाते पाया गया तो उसके खिलाफ भी यही कड़ी कार्रवाई होगी।

Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट