हरदोई में खंड शिक्षा अधिकारी पर स्कूल विलय में भेदभाव का आरोप, 3 किमी. दूरी को 700 मीटर दर्शाया, ग्राम प्रधान ने डीएम से की शिकायत

हरदोई। विकास खंड बेहन्दर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनियनखेड़ा को लगभग तीन किलोमीटर दूर घुसपाहा स्कूल में मर्ज किए जाने के निर्णय पर विवाद गहरा गया है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी बेहन्दर रतन लाल पर भेदभाव और मनमानी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है।
ग्राम प्रधान शालिनी देवी का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने गाँव की राजनीति से प्रभावित होकर गलत आख्या भेजी है और बिना ग्राम अभिभावकों की सहमति के एकतरफा तरीके से स्कूल विलय की रिपोर्ट भेज दी। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूल की दूरी केवल 700 मीटर दर्शाई है, जबकि वास्तविक दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर से अधिक है। वहीं, दूसरा पक्का रास्ता करीब तीन किलोमीटर लंबा है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि कम दूरी वाले रास्ते से बच्चों को घुटनों तक पानी, गहरे तालाब और घने जंगल से होकर स्कूल जाना पड़ेगा, जिससे उनकी जानमाल का खतरा बना रहेगा। ऐसे हालात में छोटे बच्चों का विद्यालय जाना मुश्किल हो जाएगा।
ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और स्कूलों के विलय का निर्णय ग्राम पंचायत व अभिभावकों की सहमति से लिया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई और उनकी सुरक्षा प्रभावित न हो।