एटा/सकरौली: बाकलपुर में आधी रात में उड़ते आधा दर्जन ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत, अलर्ट जारी।

*एटा/सकरौली: बाकलपुर में आधी रात में उड़ते आधा दर्जन ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत, अलर्ट जारी।*


*🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

एटा जनपद के सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बाकलपुर में मंगलवार आधी रात में आधा दर्जन संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए दिखाई दिए। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने जागकर पूरी रात गुजारी है। आधी रात में उड़ते हुए कई ड्रोन देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और डॉयल 112 पुलिस वैन गांव में पहुंची और ग्रामीणों से उड़ते हुए ड्रोनों के बारे में जानकारी की। ग्रामीणों ने बताया है कि रात में साढ़े बारह बजे हमने गांव के ऊपर से गुजरते हुए आधा दर्जन से अधिक ड्रोनों को देखा है और आसमान में उड़ते हुए ड्रोन बार बार चक्कर लगाते हुए गांव की भौगोलिक स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि कुछ अज्ञात चोर ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर रहे हैं कि ग्रामीण सो रहे हैं या जाग रहे हैं। ऐसा लगता है कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के मास्टर माइंड ड्रोन वाले चोरों के गिरोह क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन ने उड़ते हुए संदिग्ध ड्रोनों को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है और क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। यह एक गम्भीर और बड़ा सवाल है कि आख़िर पूरे जनपद में रात के समय उड़ रहे इन संदिग्ध ड्रोनों के पीछे अराजक तत्वों की आख़िर क्या मंशा है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ क्षेत्रीय लोगों के लिए उड़ते हुए संदिग्ध ड्रोन एक पहेली बनकर रह गए हैं।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।