राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी कार्यक्रम हेतु किया स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम।

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी कार्यक्रम हेतु किया स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम।*

🌆 सिटी अपडेट न्यूज।

अवागढ़/एटा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवागढ़ खण्ड द्वारा 24 अगस्त को 2 अक्टूबर विजय दशमी उत्सव के मद्देनजर स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम किया गया। एकत्रीकरण कार्यक्रम में शामिल हुए सभी स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अपनी सहभागिता निभाई। एकत्रीकरण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विभाग मिलन प्रमुख पंकज जी ने बताया कि यह एकत्रीकरण कार्यक्रम सिर्फ एक कार्यक्रम ही नहीं है बल्कि ये हम हिन्दूओं की एकता से जुड़ा विषय है। हम सब हिन्दू एक हैं और आज भी हम जाति वाद एवं ऊंच नीच के भाव से ऊपर उठकर हिन्दुत्व का भाव लेकर कार्य कर रहें हैं । सभी स्वयंसेवकों ने अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम में अपनी सहभगिता निभाई।
कार्यक्रम में मा.खण्ड संघचालक डॉ नन्नु सिंहजी, खण्ड कार्यवाह अवधेशजी, मा.खण्ड सह संघचालक हेतमपालजी, विस्तारक अंकितजी के साथ विजय प्रताप सिंह, रमेश पाल सिंह जादौन, नागेन्द्र प्रताप सिंह नीटू सिंह, रामजी कुशवाहा, नागेंद्र सिंह बबलू ठाकुर, सुधीर शर्मा, नेत्रपाल सिंह, बसन्त कुमार, उमेश शर्मा के अलावा अवागढ़ खण्ड के समस्त स्वयंसेवक बन्धुओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।