झोलाछाप डॉक्टर के गलत उपचार ने ली मासूम की जान।

*झोलाछाप डॉक्टर के गलत उपचार ने ली मासूम की जान*


*रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


अवागढ़/एटा।

जनपद एटा में अवागढ़ के नज़दीक गांव मंडपुरा का एक झोलाछाप डॉक्टर का मामला सामने आया है जहां मंडपुरा निवासी अवधेश कुमार ने अपने 6 वर्षीय पुत्र हर्ष को उल्टी दस्त होने पर कल शनिवार को एटा टूंडला रोड स्थित राजपूत क्लिनिक पर डॉक्टर महाराज सिंह के यहां भर्ती कराया था। जहां पर उसकी दवा गोली और ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई। परिजनों का कहना है की बोतल चढ़ाने के बाद बच्चा की हालत बिगड़ गई और बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया।
जबकि कुछ सूत्रों से ऐसा पता चला है की कल बच्चे की बहन की तबीयत खराब थी जो झोलाछाप डॉक्टर महाराज सिंह के यहां पर उपचार कराने के लिए भर्ती थी। इस समय घर पर अन्य बच्चों की भी तबीयत खराब हो गई थी जिसके कारण हर्ष को भी उल्टी दस्त होने लगे थे। बच्चे के परिजन हर्ष को भी उसी डॉक्टर के पास लेकर गए जहां पर उसको दवा दिलाई गई थी। हर्ष की तबियत सही होने पर वहां से घर वापस भेज दिया गया और रात में दोबारा हर्ष की हालत खराब होने पर उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर का कहना है कि परिजनों ने मृत बच्चे को लाकर के हमारे क्लीनिक पर लेटा दिया और हमारे ऊपर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाने लगे। इसी के चलते परिजनों ने थाने में जाकर डॉक्टर की शिकायत की और आगरा टूंडला मार्ग पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। पुलिस के पहुंचने पर एटा टूंडला मार्ग यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया। परिजन और डॉक्टर दोनों एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

थाना प्रभारी अवागढ़ अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताया है कि मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने हेतु शव को पोस्टमार्टम हाउस एटा भेजा गया है। अभी तक परिजनों के द्वारा किसी भी प्रकार की आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।