उंझा स्टेशन पर अजमेर-मैसूरु एक्सप्रेस और लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ

उंझा स्टेशन पर अजमेर-मैसूरु एक्सप्रेस और लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ

इन ट्रेनों के ठहराव से उंझा को मिला देश के प्रमुख शहरों से सीधा रेल संपर्क

सांसद एवं विधायक ने रेल अधिकारियों के साथ ब्रिज संख्या 934, 935 एवं अंडरपास संख्या 934 A का किया गहन निरीक्षण

उंझा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 16209/16210 अजमेर-मैसूरु द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 14707/14708 लालगढ़-दादर रणकपुर दैनिक एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारंभ सांसद (लोकसभा)हररिभाई पटेल और सांसद (राज्यसभा)मयंक नायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक उंझा किरीटकुमार पटेल,विधायक महेसाणा मुकेशभाई पटेल,विधायक खेरालु सरदारभाई चौधरी,विधायक कड़ी राजेंद्रभाई चावडा, माननीय विधायक बेचराजी सुखाजी ठाकोर, जिला पंचायत अध्यक्ष महेसाणा,तृषाबेन पटेल,गिरीश राजगोर अध्यक्ष गुजरात नगर पालिका परिषद, ,नगर पालिका अध्यक्ष उंझा जिग्नाबेन पटेल,एस.के.प्रजापति कलेक्टर व डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट महेसाणा, डॉ. जैस्मिन जिला विकास अधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद वेद प्रकाश, मंडल के अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारीगण तथा उंझा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उंझा रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आधुनिक रूप से पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत रु. 30.02 करोड़ है। इस परियोजना के तहत स्टेशन की अधोसंरचना और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, प्लेटफार्मों पर नए कवर शेड का निर्माण, प्लेटफार्म की सतह, स्वच्छ और दिव्यांग अनुकूल टॉयलेट ब्लॉक, सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण तथा यात्रियों की सुविधा के लिए 6 मीटर चौड़ा और 86 मीटर लंबा एक फूट ओवर ब्रिज (FOB) का निर्माण शामिल है।

उंझा से पहली बार बैंगलुरु लगभग 1740 किमी और मैसुरु लगभग 1880 किमी की सीधी रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी। उंझा स्टेशन पर अभी तक 26 ट्रेनें रुकती है जो बढ़कर 30 हो जाएगी। इन दोनों ट्रेनों के ठहराव से उंझा और आसपास के यात्रियों को देश के प्रमुख शहरों अजमेर, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, बेंगलुरु, मैसूरु, दादर और लालगढ़ से सीधा और सुविधाजनक रेल संपर्क मिलेगा।

उंझा से अब अजमेर, मैसूरु, मुंबई जैसे प्रमुख शहरों तक सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा। इससे न केवल व्यापारिक यात्राएं सुविधाजनक बनेंगी, बल्कि तीर्थयात्रा और धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अजमेर शरीफ, मैसूरु के मंदिर, और मुंबई के धार्मिक स्थल अब उंझा के नागरिकों के लिए सुलभ होंगे।

उंझा स्टेशन पर इन नई ट्रेनों के ठहराव का निर्णय स्थानीय नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इस निर्णय से न केवल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि होगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक और व्यावसायिक विकास को भी गति मिलेगी। अब उंझा एवं आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए अहमदाबाद, मेहसाणा या अन्य बड़े स्टेशनों तक नहीं जाना पड़ेगा। इससे यात्रा में लगने वाला अतिरिक्त समय बचेगा और आवागमन पर होने वाला खर्च भी कम होगा। विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा होगी।

उंझा एक प्रमुख कृषि केंद्र है, जहां मसाला मंडी और अन्य कृषि उत्पादों का बड़ा बाजार है। ट्रेन ठहराव से छोटे व्यापारी और किसान अपने माल की ढुलाई और व्यापारिक गतिविधियों को सरलता से संचालित कर सकेंगे। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और बाजार की पहुँच अन्य राज्यों और शहरों तक हो सकेगी। अनेक छात्र उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं या कोचिंग के लिए बड़े शहरों की यात्रा करते हैं। ट्रेन ठहराव से उन्हें सुलभ, सुरक्षित और सस्ती यात्रा का विकल्प मिलेगा, जिससे उनकी शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

उंझा स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की यह सुविधा केवल एक परिवहन सुविधा नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यह स्थानीय जनता के लिए गर्व और संतोष का विषय है, जो आने वाले वर्षों में इस निर्णय के दूरगामी लाभों को अनुभव करेगी।

सांसद हररिभाई पटेल एवं विधायक किरीटकुमार पटेल ने मण्डल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश एवं रेल अधिकारियों के साथ ब्रिज संख्या 934, 935 एवं अंडरपास संख्या 934 A का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया तथा आवश्यक सुधारात्मक उपायों पर विचार किया गया।

ट्रेन संख्या 14708/14707 दादर?लालगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 16209/16210 अजमेर?मैसूरु एक्सप्रेस को ऊंझा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव का विवरण निम्नानुसार है

1. 17 अगस्त, 2025 से दादर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14708 दादर?लालगढ़ राणकपुर एक्सप्रेस को ऊंझा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 23.51 बजे ऊंझा स्टेशन पहुंचेगी और 23.53 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, 17 अगस्त, 2025 से लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 14707 लालगढ़?दादर राणकपुर एक्सप्रेस को भी ऊंझा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 20.15 बजे ऊंझा स्टेशन पहुंचेगी और 20.17 बजे प्रस्थान करेगी।

2. 17 अगस्त, 2025 से अजमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 16209 अजमेर?मैसूरु एक्सप्रेस को ऊंझा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 12.02 बजे ऊंझा स्टेशन पहुंचेगी और 12.04 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, 19 अगस्त, 2025 से मैसूरु से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 16210 मैसूरु?अजमेर एक्सप्रेस को ऊंझा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन 07.10 बजे ऊंझा स्टेशन पहुंचेगी और 07.12 बजे प्रस्थान करेगी।