नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस और ओखा-देहारादून एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी

नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस और ओखा-देहारादून एक्सप्रेस आंशिक निरस्त रहेगी

पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में स्थित लाखाबावल-पीपली-कानालुस सेक्शन में डबल ट्रैक कार्य के चलते नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस और ओखा-देहारादून एक्सप्रेस ट्रेनें आंशिक निरस्त रहेगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

1. 21.08.2025 को नाथद्वारा से चलने वाली ट्रेन नं 19576 नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस राजकोट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट (समाप्त) होगी, इस तरह यह ट्रेन राजकोट-ओखा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

2. 22.08.2025 की ट्रेन नं 19565 ओखा-देहारादून एक्सप्रेस ओखा की जगह जामनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारम्भ) होगी, इस तरह यह ट्रेन ओखा-जामनगर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।