अहमदाबाद मण्डल पश्चिम रेलवे : उपलब्धियाँ हासिल कर बेंचमार्क स्‍थापित करते हुए निरंतर अग्रसर

अहमदाबाद मण्डल पश्चिम रेलवे : उपलब्धियाँ हासिल कर बेंचमार्क स्?थापित करते हुए निरंतर अग्रसर

अहमदाबाद मंडल का जुलाई 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन: माल ढुलाई, यात्री सेवाओं और गैर-किराया राजस्व में बनाए नए रिकॉर्ड

पश्चिम रेलवे का अहमदाबाद मण्डल माल लदान और माल राजस्व, यात्री राजस्व, बुनियादी ढांचे के उन्नयन और संवर्धन, सुरक्षा कार्यों, यात्री सुविधाओं आदि के क्षेत्रों में प्रभावशाली प्रदर्शन हासिल कर रहा है। अहमदाबाद मंडल ने जुलाई 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तय किए गए लक्ष्यों को पार किया और माल ढुलाई, यात्री सेवाओं और गैर-किराया राजस्व में नए रिकॉर्ड बनाए। मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद श्री वेद प्रकाश ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इसी गति को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

माल ढुलाई क्षेत्र में, अहमदाबाद मंडल ने जुलाई 2025 में ₹ 553.62 करोड़ की कमाई की, जो मासिक लक्ष्य ₹536.26 करोड़ और पिछले साल की कमाई ₹ 529.78 करोड़ से अधिक है। 23 जुलाई को मंडल ने एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा माल ढुलाई की कमाई ₹24.37 करोड़ की, जिसमें 83 रेक लोड किए गए। टर्मिनल स्तर पर भी नए रिकॉर्ड बने ? गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड, विरमगाम ने ₹ 7.63 करोड़ (60 रेक) और बीपीसी लिमिटेड, खारी रोहर रोड ने ₹ 25.65 करोड़ (53 रेक) की कमाई की। नई वस्तुओं और स्थानों की बात करें तो, भूसा (चारे) की एक मिनी रेक लोड की गई, जिससे ₹16.64 लाख की आमदनी हुई। साथ ही, मंडल ने डानकुनी, बारां, हिंडौन सिटी, निडवांडा, बेवर, अज़ारा, घुगुस, लातूर रोड, धाराशिव और न्यू उधना जैसे नए स्थानों तक माल पहुंचाया, जिससे ₹ 5.30 करोड़ की कमाई हुई। नए ग्राहकों में आईटीसी लिमिटेड और मां कामाख्या इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गेहूं और इंडस्ट्रियल नमक की लोडिंग से ₹1.03 करोड़ का योगदान दिया।

पार्सल और लीजिंग में, एसएलआरएस पर की गई जांच में 34.71 क्विंटल अधिक वजन पकड़ा गया, जिससे ₹ 0.71 लाख की वसूली हुई। 01, 21 और 22 जुलाई को हुई ई-नीलामी के जरिए 5 परिसंपत्तियां लीज पर दी गईं, जिनसे दो साल में ₹19.59 करोड़ की आय होगी।

गैर-किराया राजस्व में भी बढ़त देखी गई। मणिनगर और अहमदाबाद स्टेशनों पर विज्ञापन अनुबंधों से तीन साल में ₹ 66 लाख और अहमदाबाद स्टेशन पर रेडियो टैक्सी अनुबंध से ₹ 64 लाख की कमाई होगी। गांधीधाम स्टेशन पर वेटिंग रूम के नवीनीकरण और रखरखाव के अनुबंध से पांच साल में ₹ 26.86 लाख मिलेंगे।

मणिनगर स्टेशन की पश्चिमी दीवार पर तीन वर्षों के लिए 1600 वर्ग फुट गैर-डिजिटल विज्ञापन बोर्ड का ठेका 14 लाख रुपये में प्रदान किया गया है तथा मणिनगर और वटवा रेलवे स्टेशनों पर 2-2 प्लास्टिक बोटल क्रसिंग मशीनों को 05 वर्षों की अवधि के लिए 5 लाख रुपये में ई-नीलामी प्रदान की गई है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2, 2A, 3, 4 और 5 पर ग्लो साइन बोर्ड/एलईडी फ्लैंज के माध्यम से विज्ञापन हेतु ठेका 40 लाख रुपये में प्रदान किया गया है।

यात्री सेवाओं में अहमदाबाद मंडल ने पश्चिम रेलवे में पहली बार असारवा स्टेशन पर NextGen UTS-cum-PRS टिकटिंग सिस्टम लागू किया। जुलाई में 32 विशेष ट्रेन यात्राएं चलाई गईं, जिनसे 0.35 लाख यात्रियों से ₹3.70 करोड़ की कमाई हुई। 209 अतिरिक्त कोच जोड़े गए, जिससे 10 हजार यात्रियों से ₹2.87 करोड़ की कमाई हुई। ट्रेन संख्या 20959/60 वलसाड?वडनगर इंटरसिटी को 16 जुलाई से अंबालियासन स्टेशन पर नया ठहराव दिया गया। डिजिटल टिकटिंग में भी तेजी देखी गई, जहां पीआरएस की 22% और यूटीएस की 23% बुकिंग ऑनलाइन हुई, जिससे कुल राजस्व में 25% से अधिक का योगदान मिला।

पार्किंग और खानपान के क्षेत्र में, कलोल और साबरमती स्टेशनों पर पे एंड पार्क के अनुबंध दिए गए, जिनसे क्रमशः तीन साल में ₹4.52 लाख और एक साल में ₹55.55 लाख की कमाई होगी। 21 जुलाई को हुई ई-नीलामी के माध्यम से सिद्धपुर (2) और सामाखियाली (1) पर कैटरिंग इकाइयों और गांधीधाम व हिम्मतनगर स्टेशनों पर तीन वाटर वेंडिंग मशीनों के पांच वर्षीय अनुबंध से कुल ₹44.07 लाख की आमदनी होगी।

इन शानदार प्रयासों के ज़रिये अहमदाबाद मण्डल भारतीय रेलवे एवं देश की अर्थव्यवस्था की बहुआयामी प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।