जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया रक्षा बंधन पर्व

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नसीराबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय नांदला में शनिवार को पीएम श्री स्कूल के अंतर्गत रक्षा बंधन का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के बहुउद्देशीय हाल में सुबह 10 बजे विशेष समारोह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को अपनी पसंद के परिधान पहनकर त्यौहार मनाने की अनुमति दी गई।

कार्यक्रम में प्राचार्य गिरिराज रेवाड़ ने सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए इसके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाई, वहीं प्राचार्य और शिक्षकों को भी तिलक लगाकर राखी अर्पित की गई।

प्रवजन नीति के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय भरूच, गुजरात से आई छात्राओं ने स्थानीय छात्रों को राखी बांधी। विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया। मंच संचालन पंकज वर्मा ने किया, जबकि कक्षा 12 की छात्रा निष्ठा छिपा ने प्रभावशाली भाषण दिया।

अरविंद पूनिया ने बताया कि विद्यालय में सभी त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विनीता कौशिक, रवीना यादव, रवि पाटीदार, मनोहर सिंघल और धनराज कश्यप का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर धर्मवीर, मुकेश शर्मा, योगेन्द्र सिंह चौधरी, सचिंद्र प्रसाद सिंह, परमानंद सैनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।