महाकालेश्वर मंदिर में भक्ति और आस्था से संपन्न हुई सशस्त्र जलधारा

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नगर के पेट्रोल पंप स्थित महाकालेश्वर महादेव मंदिर में नगर भाजपा अध्यक्ष संजय यादव की ओर से भव्य सशस्त्र जलधारा का आयोजन किया गया। जलधारा के दौरान पंडितों ने अखंड रुद्री पाठ के साथ भगवान शिव का गुणगान किया, वहीं भक्तों ने जल अभिषेक कर भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर नसीराबाद छावनी परिषद सीईओ नितीश गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता मंदिर पहुंचे और शिवलिंग पर जल अर्पित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।नगर भाजपा अध्यक्ष संजय यादव और उनके परिवार ने श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना करते हुए बिल्व पत्र अर्पित किए और नगर में शांति व खुशहाली की कामना की।