उड़ान स्कूल में रक्षाबंधन पर्व पर बंधा स्नेह का धागा, बच्चों के चेहरों पर खिला उत्साह

नसीराबाद (राहुल कुमार वर्मा ) नगर में शुक्रवार को उड़ान स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. रवि पथरिया ने बताया कि मुख्य अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नितिश गुप्ता अपनी धर्मपत्नी डॉ. रैना अरोड़ा के साथ विशेष बच्चों से मिलने पहुंचे। उन्होंने बच्चों की कुशलक्षेम पूछी और स्नेहपूर्वक चॉकलेट व उपहार भेंट किए। स्कूल की विशेष बालिकाओं ने मुख्य अतिथि, उनकी पत्नी और वहां मौजूद सभी अतिथियों के हाथों पर राखी बांधकर भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक ?रक्षासूत्र? अर्पित किया। इस अवसर पर नितिश गुप्ता ने स्कूल में और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में छावनी परिषद का स्टाफ, स्पीच थेरेपिस्ट भारती नागवान और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नितिश गुप्ता के कार्यभार संभालने के बाद से उड़ान स्कूल का कायाकल्प किया गया है, जिससे यह विशेष बच्चों के लिए और भी सुंदर, सुरक्षित और सुविधाजनक बन गया है।