बच्चों की कला में झलकी देशभक्ति और स्वच्छता

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे "हर घर तिरंगा ? हर घर स्वच्छता अभियान" के अंतर्गत 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी पिन्टू लाल जाट के निर्देशन में नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में तिरंगा थीम आधारित स्कूल बोर्ड सजावट कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने तिरंगे के रंगों से विद्यालय परिसर और सूचना बोर्ड को आकर्षक रूप से सजाया। साथ ही देशभक्ति और स्वच्छता विषय पर चित्रकला, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग और रंगोली के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। पूरे विद्यालय परिसर में देशभक्ति का जोश और स्वच्छता का संदेश गूंज उठा। इस अवसर पर नगरपालिका नसीराबाद स्टाफ महेन्द्र सिंह चौहान, नवीन रियाड़, आकाश घुस्सर, पूजा गुर्जर, उपदेश शर्मा, लीलाधर भाटी, प्रेमसुख, मनीष कुमार मीणा, सुरेन्द्र कुमार जाट, ज्योति यादव, सफाई शाखा और शहरी नरेगा लाभार्थी उपस्थित रहे।