कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन  

आलापुर (अंबेडकर नगर) // विकास खण्ड रामनगर अन्तर्गत पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय माडरमऊ में कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय माडरमऊ में छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन अत्यंत गरिमामय और ज्ञानवर्धक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक, व्यावसायिक और तकनीकी क्षेत्रों में संभावित कैरियर विकल्पों से अवगत कराना रहा।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि लालमणि मौर्य (सेवानिवृत्त सैनिक) द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत एवं सम्मान स्वरूप माल्यार्पण किया गया।विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत ने समस्त वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया और उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने बालिकाओं की प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।कार्यक्रम की निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु खंड शिक्षा अधिकारी, रामनगर, श्रीमती शैलजा मिश्रा बतौर नोडल अधिकारी उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को मेहनत, लगन और निरंतर अध्ययन के बल पर उज्ज्वल भविष्य की राह चुनने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के वरिष्ठ रिपोर्टर रमेश मौर्य बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व, पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं एवं समाज में जागरूकता फैलाने में शिक्षा की भूमिका पर प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने बच्चों को निरंतर अध्ययन करते रहने और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने की सलाह दी।कार्यक्रम में छात्रों को विज्ञान, गणित, कृषि, पर्यावरण, चिकित्सा और तकनीकी क्षेत्रों में भविष्य की संभावनाओं पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया। फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के आधार पर भारतीय नौसेना अधिकारी, गणितज्ञ, खगोल वैज्ञानिक, भौतिक वैज्ञानिक, प्रणाली विश्लेषक जैसे प्रतिष्ठित कैरियर विकल्पों की जानकारी दी गई।बायोलॉजी और कृषि विज्ञान के माध्यम से बीज प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ, कृषि वैज्ञानिक, पशु चिकित्सक, पर्यावरण इंजीनियर बनने की संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।रोजगार पिरामिड के विभिन्न स्तरों इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, व्यावसायिक डिग्री, डॉक्टरेट आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कि शिक्षा के हर स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं आवश्यकता है तो केवल समर्पण और दिशा की।इस अवसर पर विद्यालय के सहायक अध्यापक रवि मौर्य, अंकुर यादव, श्रीमती ऊषा पाण्डेय, श्रीमती प्रियंका मौर्य, बृजेश कुमार, विशाल सिंह,अनुदेशक प्रवेश मौर्य,तथा शिक्षा मित्र श्रीमती सुशीला देवी एवं श्रीमती कलावती की सक्रिय उपस्थिति और सहभागिता रही सभी ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन विद्यालय के अनुदेशक प्रवेश मौर्य द्वारा सफलतापूर्वक किया गया, जबकि प्रधानाचार्य रफीउल्लाह खान के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई और क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया।