पीडीए सम्मेलन में सपा नेताओं का आह्वान:-2027 में सपा सरकार बनाने के लिए एकजुट होने की अपील  

आलापुर (अम्बेडकरनगर) // भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर,लोहिया जी मान्यवर कांशीराम और नेताजी के विचारों को लागू करना है तो अखिलेश यादव के पीडीए को मजबूत करना होगा तभी समतामूलक समाज की स्थापना होगी और जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का सपना पूरा होगा। उक्त बातें विधान सभा आलापुर के नगर पंचायत जहांगीरगंज में आयोजित पीडीए सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अतरौलिया विधायक डा संग्राम सिंह यादव ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने किया जबकि शानदार संचालन आलापुर विधान सभा अध्यक्ष रविन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध स्व जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक त्रिभुवनदत्त ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने संविधान में आरक्षण दिया है प्रभुत्ववादी एवं उनके साथी संविधान की समीक्षा के नाम पर आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं और नौकरी में आरक्षण का हक़ मारने की बार-बार साजिश रच रहे है। डा संग्राम यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है छात्र, नौजवान,किसान,व्यापारीबुनकर सभी वर्ग के लोग परेशान है। त्रिभुवनदत्त ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है दलितों,शोषितों,पिछड़ों अल्पसंख्यकों एवं अन्य वर्गों के लोगों पर अत्याचार हो रहा है पीडीए के लोगों को एक राय होकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना होगा और अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना होगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव, एडवोकेट मोहम्मद मोइन, लालमणि गोंड, मनोज जयसवाल, उमेश चौहान, मोहम्मद हारून अंसारी, नायबे आलम, सुरेन्द्र नाथ वर्मा, जिला महासचिव मुजीब अहमद, जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव, पूर्व प्रमुख धर्मराज यादव, प्रमुख विकास यादव, महिला सभा की जिला अध्यक्ष सीमा यादव, विधानसभा अध्यक्ष ज्योति सागर, पूर्व एससी एसटी आयोग की सदस्य विद्या सिंह भारती, विनोद निषाद, प्रेमसागर प्रजापति आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 2027में सपा सरकार बनाने का आह्वान किया। इस दौरान सपा नेता नूरुल हसन, विजय प्रताप यादव, बिट्टू यादव, विश्वनाथ यादव, अन्नू कन्नौजिया, संजय शर्मा, मोहनलाल कन्नौजिया, चंद्रप्रकाश, रणविजय यादव, राजकुमार, उमाकांत, इरफान, सूरज निषाद, अमरदीप गोंड, अजमल, सन्तोष यादव, मोहनलाल चौरसिया, दशरथ मौर्य, रामलौट, मो, मोईन, हयात मोहम्मद, देवेन्द्र यादव, रोशनलाल, बजरंगी यादव, प्रेम प्रकाश गौतम, सूरज निषाद, कंतराज चौरसिया, शमसाद फारूकी, गंगाशंकर साहू, कृष्ण कुमार पांडेय, अजय गौतम एडवोकेट, अजय दूबे, जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद, पूर्व प्रमुख प्रमोददत्त, राहुलदत्त्त यशवर्धन, रणजीत यादव, आदिलोगों के साथ हजारों महिला पुरुष कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ।