शंकरपुर बर्जी में सफाई कर्मी के न आने से गांव  में जगह-जगह गंदगी का अम्बार  

आलापुर (अम्बेडकर नगर) विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ग्राम शंकरपुर बर्जी में सफाई कर्मी के न आने से गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और ग्रामीणों में जहरीले जंतुओं का भय व्याप्त है। मालूम हो ग्रामीणों ने गांव में जगह जगह लगे गंदगी एवं झाड़ झंखाड़ से निजात पाने के तहसील दिवस में शिकायत पत्र देकर साफ सफाई कराए जाने की मांग की है। ग्रामीण शशिकांत मिश्रा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, डिम्पल, विनीत मिश्रा, आदि लोगों ने तहसील दिवस में शिकायत पत्र देते हुए बताया है कि गांव में धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक रास्ते पर झाड़ झंखाड़ लगी हैं और सावन माह में महिलाओं को पूजा पाठ करने में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी सूर्यनाथ निषाद को बार बार कहा गया लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं रहा है बल्कि धमकी देते हुए कहता है कि जिससे मर्जी शिकायत कर लो मेरा कुछ बिगड़ने वाला एनएचआई है।