क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताएं सात अगस्त को


अंबेडकर नगर।माध्यमिक शिक्षा विभाग,अंबेडकर नगर के तत्वावधान और गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर के संयोजकत्व में माध्यमिक विद्यालयों की क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी सात अगस्त को किया जाएगा।यह जानकारी रैली के संचालक डॉ.उदयराज मिश्र ने दी है।
ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग,अंबेडकर नगर द्वारा जारी खेल प्रतियोगिताओं के पंचांग के अनुसार जनपदीय कब्बडी प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी 12 अगस्त को शास्त्री औद्योगिक इंटर कॉलेज,कासिमपुर कर्बला में होना है।जिसमें प्रतिभाग हेतु राजेसुलतानपुर क्षेत्र के कुशल प्रतिभागियों की टीमों के चयन हेतु उक्त क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन सात अगस्त को गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में पूर्वाह्न 9 बजे से किया जाएगा।
प्रतियोगिताओं के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सचिव और प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत स्थापित सभी राजकीय,सहायताप्राप्त,वित्त विहीन और राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेगीं।यदि कोई विद्यालय प्रतिभाग में आनाकानी करेगा तो उसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को दे दी जाएगी।श्री सिंह ने सभी प्रधानाचार्यों से अपनी अपनी टीमों को समय से प्रतिभाग हेतु भेजने की अपील की है।