अलीगढ़ के डीटीआई सेंटर में बिना किसी परेशानी के बन रहे अभ्यर्थियों के लाइसेंस


गुरुवार को आरटीओ प्रशासन के द्वारा किया गया डीटीआई सेंटर का औचक निरीक्षण


अलीगढ़। गुरुवार को अलीगढ़ डीटीआई सेंटर में आरटीओ प्रशासन दीपक शाह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें लाइसेंस बनवाने आए अभ्यर्थियों को गुरु मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा ड्राइविंग ट्रेनिंग दी जा रही थी, जिसके अभ्यर्थियों से साढे तीन हजार रुपए से लेकर चार हजार रुपए तक की रकम वसूली जा रही थी। कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा बताया गया कि ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा ली जाने वाली रकम अधिकारियों के नाम पर ली जा रही है। लेकिन वहीं दूसरी ओर कई अभ्यर्थियों के द्वारा अतिरिक्त पैसे या किसी अन्य वसूली का खंडन किया गया । गुरु मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा लाइसेंस बनवाने आए अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग देने के नाम पर वसूली जाने वाली राशि को विभाग से जोड़ा जाने लगा । लेकिन पड़ताल करने के बाद पूरा मामला साफ हो गया। जिसमें किसी भी विभागीय कर्मचारी अधिकारी के द्वारा किसी भी अभ्यर्थी से कोई भी अतिरिक्त शुल्क वसूली की बात सामने नहीं आई। इस बारे में लाइसेंस बनवाने आए अभ्यर्थी आसिफ अली सिद्दीकी, विशाल गौतम, सचिन और सोनू ने भी किसी भी प्रकार की अतिरिक्त वसूली होने से मना किया।