अकादमिक परिषद की बैठक सपन्न, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर रहा जोर

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की बैठक कुलपति प्रो. पीके दशोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गंगा ब्लॉक के कुलपति सभागार में हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। बैठक के प्रारंभ में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने सदस्यों का परिचय कराया और अकादमिक परिषद के सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की। वहीं, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में परिषद के सदस्यों ने सभी अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 के अकादमिक कैलेण्डर का निर्धारण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता और समय पर परीक्षाओं के सफल संचालन के साथ-साथ समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने को मंजूरी दी।

कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि विश्वविद्यालय डयूल डिग्री कोर्सेस के लिए दिशा निर्देश बनाकर प्रभावी तरीके से लागू करने पर कार्य करे। ऐसे में विद्यार्थियों को ज्यादा लाभ मिलेगा वे एक समय में दो डिग्रियां प्राप्त कर सकेंगे। बैठक में अकादमिक उत्कृष्टता बढ़ाने की लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। विश्वविद्यालय में संचालित ऑनलाइन व दूरस्थ शिक्षा के कार्यक्रमों पर भी सत्र 2025-26 को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में एएमयू के नर्सिंग की प्रिंसिपल प्रो. फराह आजमी ने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा में मदद के लिए एक प्रभावी तंत्र बनाएं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. रविकांत, प्रो. आर. के. शर्मा, प्रो. मनोज कुमार शर्मा, प्रो. शिवराज सिंह त्यागी, डा. राजेश उपाध्याय, प्रो. अशोक पुरोहित, प्रो. महेश कुमार, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. फवाद खुर्शीद, डा. संतोष गौतम, डा. अशोक उपाध्याय, डा. दीपशिखा सक्सेना, डा. पूनम रानी, प्रो. मनीषा शर्मा आदि सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।