एनसीसी कैडेट्स को सैन्य दक्षता और जीवन रक्षा कौशल का प्रशिक्षण

इगलास। 8 यूपी बटालियन एनसीसी अलीगढ़ के तत्वावधान में मंगलायतन विश्वविद्यालय में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कैडेट्स ने अनुशासन और उत्साह के साथ विविध सैन्य गतिविधियों में भाग लिया। दिन की शुरुआत ऊर्जावान शारीरिक प्रशिक्षण सत्र से हुई। जिसमें कैडेट्स को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रशिक्षित करने के साथ टीम भावना का संचार किया गया। हथियार प्रशिक्षण सत्र में सैन्य उपकरणों के सुरक्षित संचालन और प्रभावी उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर का प्रमुख आकर्षण अग्निशमन तकनीकों का व्यावहारिक सत्र रहा। जिसमें इगलास फायर स्टेशन से आए सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार व उनकी टीम ने कैडेट्स को आपातकालीन परिस्थितियों में आग से बचाव और अग्निशमन उपकरणों के कुशल उपयोग का प्रशिक्षण दिया। नायब सूबेदार सुनील सिंह ने भी कैडेट्स को आग से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारी दी। कैंप कमांडेंट कर्नल अजय लूंबा ने प्रशिक्षण सत्रों का निरीक्षण करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट्स न केवल भविष्य के सैनिक हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के सशक्त कर्णधार भी हैं। इनका सर्वांगीण विकास अत्यंत आवश्यक है। डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल योगेंद्र सिंह चौहान ने अधिकारियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कैडेट्स को अधिक व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान कैडेट्स ने न केवल सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने, नेतृत्व कौशल विकसित करने और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के गुण भी सीखे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर धर्मेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट सतीश कुमार, लेफ्टिनेंट अमान उल्ला खान, एनसीसी आफिसर पंकज कुमार, भगवान सिंह, राकेश कुमार आदि थे।