Chandauli News:चकिया नगर में पटरियों पर अतिक्रमण के खिलाफ तेवर में दिखे थाना प्रभारी, सख्त होकर सड़क पर उतरे अर्जुन ने हटवाया अतिक्रमण, दुकानदारों को दी चेतावनी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।नगर में आए दिन लग रहे जाम और राहगीरों को हो रही असुविधा को देखते हुए चकिया थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने गुरूवार को नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया। इस कार्रवाई की विशेषता यह रही कि कोई बल प्रयोग नहीं किया गया, बल्कि मौके पर उपस्थिति, सख्त निर्देश और संवाद के ज़रिये दुकानदारों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटवाया गया।

थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ नगर के प्रमुख मार्गों, मुख्य बाज़ार, स्कूल मोड़, तहसील रोड, नगर पंचायत गेट के आस-पास का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि कई दुकानदारों ने पटरियों और सार्वजनिक स्थानों पर अपने सामान फैलाकर आवागमन में बाधा उत्पन्न कर दी थी। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि सार्वजनिक संपत्ति पर निजी कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोबारा ऐसा पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।"दुकानदारों ने स्वयं आगे आकर अपना सामान हटाया और आगे से अतिक्रमण न करने का भरोसा दिलाया।थाना प्रभारी ने संकेत देते हुए कहा कि अब नगर में लगने वाले जान और अतिक्रमण को लेकर के अब नियमित निगरानी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान एकबारगी नहीं था।नगर को व्यवस्थित और नागरिकों के लिए सुगम बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। अब ऐसे निरीक्षण नियमित होंगे और किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।

*स्थानीय नागरिकों ने की प्रशंसा*

स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन यदि इसी तरह सक्रिय और सजग बना रहा, तो चकिया नगर में जल्द ही यातायात और सार्वजनिक व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।एक स्थानीय निवासी ने कहा कि पहली बार देखा कि बिना हंगामे और दिखावे के अतिक्रमण हटा। अगर ऐसी कार्रवाई निरंतर होती रहे तो सड़कें साफ और जाम मुक्त रहेंगी।