Chandauli News:सिटी अपडेट न्यूज़ की ताक़त,बसों की कमी पर उठी आवाज़,कुछ ही घंटों में चंदौली को मिली नई 5 रोडवेज बसें!चकिया बस स्टैंड में पहुंची 2 बसें

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।रक्षाबंधन का त्योहार का दिन था, लेकिन चंदौली जनपद की बहनों के लिए यह खुशियों से ज्यादा परेशानी लेकर आ रहा था। कारण था कि रोडवेज बसों की भारी कमी। सरकारी बसों के अभाव में महिलाओं को यात्रा के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा है, कई तो मजबूरी में निजी वाहनों का सहारा लेने को मजबूर थीं।

ऐसे में सिटी अपडेट न्यूज़ की टीम ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया। रोडवेज बस स्टैंड पर महिलाओं और यात्रियों की परेशानी का खबर तैयार किया गया और सोशल मीडिया व न्यूज़ प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया।खबर ने देखते ही देखते लोगों के बीच चर्चा पकड़ ली और शासन-प्रशासन तक सीधा संदेश पहुंचा।

*खबर का असर*
मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवहन विभाग और काशी डिपो हरकत में आ गए। और नतीजा यह निकला कि सिर्फ कुछ ही घंटों में कानपुर से नई 5 रोडवेज बसें सीधे चंदौली भेज दी गईं। इनमें से चकिया बस स्टेशन को 2 नई बसें मिलीं, जिससे स्थानीय यात्रियों, खासकर महिलाओं को राहत मिली।स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने सिटी अपडेट न्यूज़ के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि "जब पत्रकारिता जनता की सच्ची आवाज़ बनकर उठती है, तो असर ज़रूर होता है।"अब राखी के अवसर पर बहनें बिना किसी परेशानी के सरकारी बस से अपने भाइयों तक पहुंचीं, और त्यौहार का आनंद पूरी तरह मना सकीं।