विशेष बच्चों की चित्रों में झलका रंगों का संसार, उड़ान स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

भारतीय सेना के सहयोग से हुआ कार्यक्रम, बच्चों को दिए गए उपहार, प्रोजेक्टर पर दिखाई गई भावुक कर देने वाली प्रस्तुति

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) उड़ान स्कूल में बुधवार को विशेष बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सेना के सौजन्य से किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाओं और भावनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उतार कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ. रवि पथरिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता उन विशेष बच्चों के लिए आयोजित की गई थी, जो अपनी विशिष्ट क्षमताओं के साथ समाज में प्रेरणा का स्रोत हैं। बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकला को देखकर वहां मौजूद सभी अभिभावक, अतिथि और आयोजक भावविभोर हो गए।

भारतीय सेना ने निभाई सराहनीय भूमिका

इस आयोजन को खास बनाने में भारतीय सेना की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। सेना की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार प्रदान किए गए। साथ ही बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था भी सेना द्वारा की गई, जिससे सभी के चेहरों पर खुशी की चमक साफ देखी जा सकती थी।

भावनाओं को छू गई प्रोजेक्टर प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान एक विशेष प्रोजेक्टर प्रस्तुति के माध्यम से स्कूल की गतिविधियों और बच्चों की प्रतिभा को दर्शाया गया। इस प्रस्तुति में बच्चों द्वारा वर्षभर में किए गए रचनात्मक कार्यों, सांस्कृतिक गतिविधियों, शिक्षण विधियों और उनकी प्रगति को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया। प्रस्तुति देखकर उपस्थित लोग भावुक हो उठे और विशेष बच्चों की मेहनत और आत्मविश्वास की सराहना की। कार्यक्रम में स्पीच थेरेपिस्ट भारती नागवान और विशेष शिक्षक पांचू सिंह सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और ऐसे आयोजनों को लगातार करने की आवश्यकता पर बल दिया।