जान के पड़े लाले हाथ पर हाथ रख बैठे हैं रखवाले      

आलापुर (अम्बेडकर नगर) प्रेमी युगल को जान के लाले पड़े हुए हैं और रिपोर्ट दर्ज कर बेफिक्र बने हुए हैं रखवाले और दर दर भटक रहे प्रेमी युगल। मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी युगल का है जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वायरल वीडियो में लड़की द्वारा बताया जा रहा है कि वह अपनी मर्जी से बिना किसी के दबाब में आर्य समाज में शादी कर लिया है और बाकायदा प्रेमी युगल के पास सर्टिफिकेट मौजूद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रतीक्षा उसी थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रशांत कुमार के साथ जिनका पहले से प्रेम संबंध था परन्तु प्रतीक्षा के माता-पिता इस बात से असहमत थे। बीते 21 जुलाई को प्रतीक्षा और प्रशांत घर से भाग कर आर्य समाज में शादी कर लिया।
वायरल वीडियो में लड़की ने बताया कि उसकी जान को खतरा है यदि प्रशासन के द्वारा उन दोनों को ज्यादा प्रताड़ित किया जाता है तो वह दोनों प्रेमी युगल आत्महत्या करलेगे जिसके जिम्मेदार लड़की के माता-पिता और अंबेडकर नगर का प्रशासन होगा।इस विषय में सम्मनपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि लड़के के ऊपर लड़की के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है प्रेमी युगल की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में लगे हुए हैं लेकिन प्रेमी युगल जो बालिग हो चुके हैं घर वालों से अपनी जान की सुरक्षा मांग रहे हैं ऐसे में प्रशासन प्रेमी युगल की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएगा या मौत के भय मे जी रहे प्रेमी युगल कोई गलत कदम न उठाए और पुलिस तलाश ही करती रह रहे।