धान के खेतों में पानी भरा देखकर प्रसन्न हुए किसान

बांगरमऊ, उन्नाव में शनिवार रात से शुरू हुई बूंदाबांदी सोमवार को तेज बरसात के बाद समाप्त हुई। लगभग दो दिन तक क्षेत्र के लोगों का जीवन प्रभावित रहा। मंगलवार को मौसम साफ होने पर किसान खेतों की ओर निकले और धान के खेतों में पानी भरा देखकर प्रसन्न हो गए।

शनिवार की रात से शुरू हुई बारिश सोमवार तक जारी रही। सोमवार शाम को तेज बारिश के बाद वर्षा रुकी, लेकिन मौसम बेहद खराब रहा। इस कारण बारिश की आशंका से लोग घरों से बाहर नहीं निकले।

मंगलवार को जब मौसम साफ हुआ, तब किसान अपने-अपने खेतों में पहुंच गए। किसान मनोज बाजपेई, संजय और बबलू का कहना है कि शुरुआती हल्की बारिश का कोई विशेष लाभ नहीं था। लेकिन बाद में हुई तेज बारिश से धान की फसल को काफी फायदा मिलेगा। किसानों ने बताया कि इस बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान की फसल की बढ़वार अच्छी होगी।