संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया

बांगरमऊ उन्नाव बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्धावस्था में छप्पर के नीचे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। युवक की अचानक मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

ग्राम कबीरपुर निवासी इंद्रपाल के बेटे मनोज 22 वर्ष का शव बुधवार को सुबह उसकी फूस के छप्पर के नीचे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। युवक को फांसी पर लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जा पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार युवक फांसी के फंदे पर घुटनों के बल लटक रहा था। जिससे ग्रामीणों में घटना को लेकर संदेह बना हुआ है। थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर मृत्यु का कारण ज्ञात हो सकेगा। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मां गुड्डी सहित दोनों छोटे भाई दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं। जबकि मनोज अकेले ही गांव में रहता था और मेहनत मजदूरी कर गुजर-बसर करता था। ग्रामीणों में यह भी चर्चा है वह मादक पदार्थों का सेवन भी करता था। फिलहाल घटना की सूचना दिल्ली में रह रहे मृतक के परिजनों को दे दी गई है।