हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल

बांगरमऊ, उन्नाव कोतवाली क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार ट्रेलर के पीछे जा टकराई। हादसे में चालक और उसकी महिला रिश्तेदार दो सवार गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। दोनों घायलों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। दिल्ली के 62/1 बाड़ा हिंदू राव निवासी नाजिम 39 वर्ष पुत्र नानू अपनी अपनी रिश्तेदार हारिया 31 वर्ष पुत्री अब्दुल फरीन निवासी सूरजकुंड नोएडा को लेकर कार से लखनऊ की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्थित हरदोई मार्ग अंडरपास के निकट तेज रफ्तार कार ट्रेलर के पीछे जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार चालक और उसकी रिश्तेदार युवती दोनों गंभीर घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों की सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने आनन-फानन दोनों घायलों को किसी तरह कार से निकालकर एंबुलेंस से यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यूपीडा रेस्क्यू टीम ने कार और ट्रेलर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा कर मार्ग पर आवागमन बहाल कराया।