अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र घायल

उन्नाव में सड़क हादसा,उत्तमानपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र घायल
उन्नाव के फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्थित उत्तमानपुर गांव के सामने बुधवार शाम करीब 5:00 बजे एक सड़क हादसा हुआ। कानपुर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौघडा गांव निवासी 55 वर्षीय उमेश कुमार और उनके 30 वर्षीय पुत्र प्रभात गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अपने साढू के खत्म (अंतिम संस्कार) की सूचना पर कानपुर जा रहे थे।टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने डायल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस ने दोनों घायलों को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई है और फरार वाहन की तलाश की जा रही है।