डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत

बांगरमऊ।
क्षेत्र के गांव भवानी खेड़ा निवासी 20 वर्षीय सुजीत कुमार पुत्र अमर सिंह रिश्तेदारी से घर लौट रहा था तभी रास्ते में हरदोई उन्नाव मार्ग पर कानपुर पब्लिक स्कूल के निकट सोमवार को शाम पहर करीब 6:30 बजे सामने से आ रहे तेज गति डंफर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी घटना के बाद उसे बांगरमऊ अस्पताल ले जाया गया जहां के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मृतक तीन भाइयों में छोटा अविवाहित था सुधीर,सुनील दोनो बड़े भाई विवाहित है तथा उसकी दो बहने रिंकी व पिंकी दोनों की शादियां हो चुकी है हादसे के बाद से मां अमरावती सहित सभी का रोकर बुरा हाल है।