हरदोई में डीएम-एसपी ने की संयुक्त प्रेसवार्ता, बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर सख्ती, स्कूल मर्जर को लेकर भी भ्रम किया दूर

हरदोई। कलेक्ट्रेट स्थित विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर जिले से जुड़े प्रमुख विषयों पर जानकारी साझा की।
डीएम अनुनय झा ने स्पष्ट किया कि जनपद में स्कूल पेयरिंग को लेकर जो भ्रांतियां फैल रही हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में 290 स्कूलों के विलय का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, लेकिन गहन विचार-विमर्श व समन्वय के बाद केवल 93 प्राइमरी स्कूलों को ही मर्ज किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और इसमें स्कूल प्रबंध समिति, प्रधानाध्यापक, स्टाफ व अभिभावकों की सहमति ली जा रही है। मर्जर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
प्रेसवार्ता में ड्रोन संचालन को लेकर भी सख्ती की बात कही गई। डीएम और एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, बिना रजिस्ट्रेशन और पुलिस प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ा सकता। 2023 की नियमावली के तहत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं की दशा में भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
डीएम ने किसानों से अपील की कि अगर कहीं यूरिया की कालाबाजारी या ओवररेटिंग की शिकायत हो तो तत्काल सूचना दें, प्रशासन कार्रवाई करेगा। जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है।