Kanpur-साढ़ मे मिले तीन दिन पुराने शव की दो दिन बाद भी सिनाक्त नही...

साढ़- सचौली में मिले अज्ञात युवक के शव की नहीं हो सकी शिनाख........

भीतरगांव। बीते दिन साढ़ थाना क्षेत्र के सचौली स्थित पांडु नदी पुल के पहले बनी पुलिया के नीचे सुबह सुबह अज्ञात युवक का शव देख सनसनी फैल गई थी स्थानीय पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन 48 घंटे बाद भी अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
शुक्रवार सुबह सचौली कस्बे के आगे पांडु नदी पुल के पहले दाई ओर पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का पानी में औंधे मुंह पड़ा शव देख सनसनी फैल गई थी मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त कराए जाने के भरसक प्रयास किए गए लेकिन दो दिन बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात युवक की उम्र 25 से 30 के बीच है नीले रंग का अंडरवियर और सफेद रंग की बनियान तथा काले रंग के चप्पल पहने हुए जिसके हाथ में विजय निषाद गुदा हुआ है थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखा गया है तथा शिनाख्त के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।