Kanpur-साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ झील से चल रहा है अवैद्ध खनन, डीएम ने दिए जांच के निर्देश........

साढ़- बरईगढ़ से हो रहा है लगातार अवैद्ध खनन, डीएम ने दिए जांच के निर्देश........

:-सड़क निर्माण के नाम से बिना रोवाईल्टी के चल रहीं है गाड़ियां......

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के बरईगढ़ गांव की ऐतिहासिक झील से सड़्क निर्माण के नाम से चार दिन से बिना रोवाईलिटी के अवैध खनन रात दिन बराबर चल रहा है जिसकी सिकायत जिला खनन अधिकारी से फोन द्वारा की गयी तो उन्होने जांच कर कार्यवाही की बात कही परंतु कोई फर्क नही पड़ा और न ही कोई संतोष जनक जवाब दे पाए है जब कि काम रात दिन लगातार चल रहा है।
बताते चले कि नर्वल मोड़ से साढ़ रोड का चौड़ी करड़ हो रहा है जिसे फोर लैन बनना है जिसमे मिट्टी पुराई का ठेका किसी खनन माफिया ने लिया है जो बर्तमान मे बरईगढ़ ऐतिहासिक झील से मिट्टी लाकर रोड की पुराई की जा रही है परंतु कमाल इस बात का है कि एक भी डम्फर की रोयाल्टी नही काटी जा रही है जिससे खनन विभाग का लाखो रुपए का नुकसान हो रहा है जब इस सम्बंध मे जिला खनन अधिकारी से बात की गयी तो उनके द्वारा कोई सन्तोष जनक जवाब नही दे पाए जब उन्हे सही स्थान बताया गया तो जांच करते हुए कार्यवाही करने की बात कही है इस बात चीत को आज चार दिन से अधिक हो गए है परंतु आज तक कोई संतोष जनक जवाब नही दे पाए है आज लगभग चार बजकर तीस मिनट मे एक बार फिर फोन पर सम्पर्क करने की कोसिश की गयी तो रिंग जाती रही परंतु जिला खनन अधिकारी का फोन नहीं उठा जब कि इस सम्बंध मे जब श्री मान जिला अधिकारी कानपुर नगर से बात की गयी तो उन्होने पूरे मामले को नोट करते हुए दिखवाने की बात कही है।