Kanpur-नर्वल तहसील मे लेखपालों ने किया सामाधान दिवस का बहिस्कार.......

नर्वल- लेखपालों ने किया सामाधान दिवस का बहिस्कार.........

:-लेखपाल के साथ हुई मार-पीट मे पुलिस कार्यवाही से है असंतुष्ट.....

भीतरगांव। शनिवार को कानपुर के नर्वल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया इस दौरान नर्वल तहसील के लेखपाल संघ उप शाखा नर्वल द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार किया गया।
गौरतलब है कि बीते दिनों नर्वल तहसील के फैजुल्लापुर गांव में लेखपाल वेद प्रकाश पर अवैध कब्जेदारों द्वारा मार पीट व जान लेवा हमला किया गया व अभिलेख नक्शा लूट लिया गया पीड़ित लेख पाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है जबकि लेखपाल का कहना है कि इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई है इस घटना से आक्रोशित नर्वल के लेखपाल शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचे यहां उन्होंने इस घटना से संबंधित एसीपी चकेरी अभिषेक पांडे को एक ज्ञापन सौंपा गया लेख पालों की मांग है आरोपितों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज हो जिससे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सके इसके बाद सभी लेख पालों ने समाधान दिवस का बहिष्कार किया और धरना प्रदर्शन किया नरवल तहसील लेख पाल संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि जब तक आरोपितों पर गंभीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तब तक लेख पाल संघ पूर्णतया कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे उन्होंने जिस तरह लेख पाल साथी की घटना हुई है और पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास के रही है इससे लोगों के हौसले बढ़ेंगे और इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।