गाड़ी संख्या 55315/55316 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी एक दिन के लिए मेमू रेक संरचना के द्वारा पूर्ववत ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार होगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल पर चलायी जा रही 55315/55316 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाड़ी का संचलन अपरिहार्य कारणों के कारण 19 जुलाई, 2025 को एक दिन के लिए मेमू रेक संरचना के द्वारा पूर्ववत ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार होगी।